जिले के बारे में
गढ़वा जिले में आपका स्वागत है
इसके पूर्व गढ़वा जिला पलामू जिले के ८ ब्लॉकों से मिलकर १ अप्रैल १९९१ से एक स्वतंत्र जिला “गढ़वा” के रूप में पलामू जिले से अलग हो गया था. यह पलामू प्रमंडल के दक्षिण पश्चिम कोने पर स्थित है, जो २३0६०’ और २४0३९’ एन अक्षांश और ८३0२२’ और ८४0००’ ई देशांतर के बीच निहित है । जिला उत्तर में सोन नदी से घिरा हुआ है; दक्षिण में पलामू जिला और छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल; पूर्व में पलामू जिला; और पश्चिम में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला एवं छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला । गढ़वा जिला 20 प्रखंड एवं तिन अनुमंडल नामतः गढ़वा, रंका एवं नगर-उंटारी से मिलकर पलामू कमिशनरी का एक हिस्सा है. नए जिला गढ़वा के निर्माण के समय यहां आठ पुराने ब्लाक थे!